सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान समाप्ति के बाद जिले के डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में बने वज्रगृह में देर रात तक ईवीएम और वीवी पैट की आवक जारी रही। मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनें और वीवी पैटें निर्धारित सुरक्षा मानकों के तहत वज्रगृह में लाकर जमा की गईं। प्रशासन ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित और निगरानी में रखा गया। वज्रगृह में ईवीएम और वीवी पैट जमा करने का काम रात भर चलता रहा। पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम व वीवीपैट जमा करने को लेकर अपने-अपने बारी का इंतजार करते रहे। इधर मतदान केंद्र से ईवीएम व वीवी पैट संग्रहित करने के दौरान हर क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। प्रत्येक मशीन को अलग-अलग क्रम में चेक किया गया और सुरक्षित बक्सों में रखकर लॉकर में सील किया गया। वज्रग...