गया, मई 29 -- राष्ट्रीय जनता दल वजीरगंज का संगठनात्मक चुनाव गुरुवार को भिंडस में कराया गया। पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धरमपुर निवासी दिनेश यादव को पुन: अध्यक्ष पद के लिये चयन किया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी किशोरी यादव और सहायक निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद ताहिर हुसैन ने दिनेश यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। वहीं, प्रधान महासचिव पद के लिये मो. फारूख आजम को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। दिनेश यादव ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपनी लगन और पार्टी के लिये समर्पण के बल पर लगातार 5वीं बार प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया हूं। मौके पर जिलाध्यक्ष बुलबुल अंसारी, कैलाश यादव, जिला सचिव महेन्द्र यादव, राजदेव यादव, श्लोक राजवंशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...