गया, जुलाई 8 -- स्थानांतरित सीडीपीओ अरुणा कुमारी को मंगलवार को सेविका-सहायिका संघ ने नम आंखों से विदाई दी। फोरलेन बाइपास स्थित सुखदेव पैलेस में आयोजित समारोह में संघ अध्यक्ष अनिता राय ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें मार्गदर्शक बताया। समारोह में अंगवस्त्र, पौधा और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अरुणा कुमारी ने सभी सेविकाओं को ईमानदारी से कार्य करते रहने का संदेश दिया। मौके पर थानाध्यक्ष वेंकेटेश्वर ओझा, पर्यवेक्षिका मैमुना खातुन, अलका सिन्हा, रिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि रहीं। अध्यक्षता अनिता राय और संचालन पिंकु वर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...