गोंडा, जुलाई 14 -- वजीरगंज। शिक्षाक्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे पांच विद्यालयों को बीईओ हेमलता तिवारी ने सोमवार को बंद करा दिया। इन स्कूलों के पुनः संचालन करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी। सोमवार को बीइओ पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के एनए पब्लिक स्कूल अचलपुर, डायमंड एकेडमी धनेश्वरपुर, एसआरपी पब्लिक स्कूल पूरेडाढ़ू, ईश्वरचंद्र विद्यासागर स्कूल चंदहा व लखनऊ कान्वेंट स्कूल गेड़सर को बंद कराया। उन्होंने संचालकों को पुनः स्कूल खोलने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी। इस दौरान उपनिरीक्षक रामकेश भारती पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि डीएम नेहा शर्मा ने अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जिले में संचालित अमान्य स्कूलों को बंद कराने का आदेश दिया था। आदेश पर अमल नहीं हुआ तो उन्होंने बीते दिनों बीएसए का वेतन रोक दिया था। इसके बाद चेते...