गया, जनवरी 27 -- वजीरगंज थाना परिसर में सोमवार की देर संध्या प्रशिक्षु डीएसपी सह पूर्व थानाध्यक्ष अभिनव कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ प्रभाकर सिंह ने कहा कि अभिनव कुमार का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा, जिससे अन्य कर्मियों को सीख लेने की जरूरत है। समाजसेवी अमर शंकर, मनिष कुमार कुन्नू, राजेश कुमार, रविभूषण सिन्हा सहित पुलिस कर्मियों ने कहा कि उनके कार्यकाल में चोरी की घटनाओं में कमी आई और आम लोगों को राहत मिली। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। विदाई संबोधन में अभिनव कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण काल समाप्त होने के बाद भी यहां से अलग होना कठिन है, लेकिन सरकारी नियमों का पालन करना आवश्यक है। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ कुमार सहित कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिं...