गया, सितम्बर 11 -- वजीरगंज के अढ़वां खेल मैदान में 16 सितम्बर को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को एरू में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक का नेतृत्व भाजपा नेता जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया, जिसमें दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। नेताओं ने कहा कि सम्मेलन में क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए आपसी सहयोग पर जोर दिया गया और किसी तरह की सहायता की आवश्यकता पड़ने पर जानकारी तुरंत नेतृत्व को देने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अवधेश कुमार सिंह ने की। मौके पर जदयू नेता अक्षय सिंह, पूर्व मुखिया मो. मुस्ताक शाह, गौरी शंकर सिंह, पोली सिंह, पंसस आनंद मिलींद, अमरिश कुमार, नवीन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...