गया, सितम्बर 20 -- तरवां के पूर्व मुखिया शिवशंकर यादव का शुक्रवार रात हृदयघात से निधन हो गया। वे सर्वोदय क्रिड़ा परिसद की फुटबॉल टीम में गोलकीपर के रूप में खेलते थे। छोटे भाई और वर्तमान मुखिया रामाशंकर यादव ने बताया कि वे दिनभर राजनैतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद घर लौटे और छत पर टहलते समय गिर पड़े। उन्हें गयाजी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित किया। शनिवार सुबह सैकड़ों पंचायतवासी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। राजनैतिक और समाजिक प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...