गया, जून 16 -- प्रखंड क्षेत्र के करजरा महादलित टोला में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल ने महिला जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जनसंवाद को संबोधित करते हुए राजद के बिहार मीडिया ट्रेनर एसएम गुलाम तथा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने माई-बहिन योजना के तहत 2 हजार 500 रुपया, रोजगार और बेरोजगारी उन्मूलन के तहत लाखों लोगों को नौकरी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 15 सौ रूपये तक करने एवं सस्ता गैस सिलेंडर सहीत अन्य कल्याणकारी योजनाओं और वादों की घोषणा की है। हमारे नेता तेजस्वी यादव ने उक्त योजनाओं से बिहार के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को लक्षित कर विकास करने का संकल्प लिया है। बिहार को देश का पहला राज्य बनाते हुए प्रत्येक परिवार की मासिक आय कम से कम 7 हज...