गया, जनवरी 20 -- सर्वोदय क्रीड़ा परिषद तरवां द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे और अंतिम सेमी फाईनल मैच में मंगलवार को आदर्श क्रिकेट क्लब टीपौ की टीम ने सुपर फास्ट एलेवन क्रिकेट क्लब दरापचक की टीम को 98 रनों से हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली। दरापचक टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और टीपौ की टीम को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीपौ की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाकर 191 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में खेलते हुए दरापचक की टीम ने 10.5 ओवर में 92 रन ही सिमट गई। इस प्रकार टीपौ की टीम ने 98 रनों से मुकाबले को जीत लिया और फाईनल में अपनी जगह बना ली। फाइनल महामुकाबला वजीरगंज से 25जनवरी रविवार को खेला जाएगा। सर्वोदय क्रीड़ा परिषद तरवां के अ...