बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया। पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री व आचार्य कक्षा के विद्यार्थी 20 सितम्बर तक केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार राय ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आवेदन पत्र स्वीकृत होने के बाद पांच हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक कि धनराशि प्राप्त होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र का हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करना होगा। दलहनी-तिलहनी बीज के लिए करें आवेदन बलिया। उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि रबी वर्ष 2025-26 में दलहनी और तिलहनी फसलें चना (16 किलो ), मटर (20 किलो), मसूर (08 किलो) एवं सरसो के बीज का मिनी किट निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल 2.0 खुल गया है। किसान 25 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सक...