नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- क्या आप अपना वजन घटाना या बढ़ाना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो आपके मन में यह सवाल भी जरूर होगा कि वेट-गेन या वेट-लॉस करने पर आप कैसे दिखाई देंगे। खास बात यह है कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल्स की मदद से आप पहले ही देख सकते हैं कि आपके शरीर में वजन घटने या बढ़ने की स्थिति में कितना बदलाव आएगा और लुक कैसे बदलेगा। ऐसे ढेर सारे टूल्स हैं, जो यूजर्स की यह दिखाने में मदद करते हैं कि उनका वजन बढ़ने पर या घटने पर आप कैसे नजर आएंगे। KAZE AI भी उनमें से ही एक है। यहां आपको Body Editor मिलता है। इसकी मदद से आप अपने शरीर में वजन के साथ आने वाले बदलाव आसानी से देख सकते हैं। आइए आपको इसे यूज करने का तरीका बताते हैं और अन्य टूल्स की जानकारी भी देते हैं। यह भी पढ़ें- झटका! WhatsApp में नहीं यूज कर पाएंगे ChatGPT, बाकी AI च...