देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र बाघमारी किता खरवा पंचायत के धावाटांड़ गांव निवासी एक युवक कई युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिया। इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आवेदन में जिक्र है कि गांव के कुछ लोगों ने पुत्र को पार्टी करने की बात कह कर सुनसान क्षेत्र में बुलाकर जान से मारने की नीयत से पीटाई कर दिया। जिससे 19 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति देख कर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया । जहां परिजनों ने देर रात को ही उसे रिम्स में भर्ती कराया । लेकिन शुक्रवार दोपहर के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मृतक के पि...