सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून संशोधन अधिनियम को लेकर आए फैसले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इसे राहत भरा करार दिया। साथ ही कहा कि सरकार के कानून के खात्मे तक लोकतांत्रिक तरीके से अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस अंतरिम फैसले ने इंसाफ की उम्मीद को जिंदा रखा है। उन्होंने कहाकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के वक्फ बिल की विवादित धाराओं पर अंतरिम राहत दी है। सरकार का नया वक्फ कानून देश के संविधान पर सीधा हमला करता है। उन्होंने कहा कि सरकार के विरोधी रवैये के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हमें यकीन है सुप्रीम कोर्ट इस कानून को समाप्त कर हमें संवैधानिक न्याय प्रदान करेगा। इनके अलावा जमीयत दावतुल मुस्ल...