सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उम्मीद केंद्रीय पोर्टल-2025 पर पंजीकृत वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। उच्च न्यायालय, लखनऊ के आदेश 10 दिसंबर 2025 के अनुपालन में वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड किए जाने के लिए पुनः छह माह का अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब उम्मीद केंद्रीय पोर्टल-2025 पर वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड कराने के लिए पोर्टल को पुनः खोला गया है। इसके साथ ही चेकिंग, जांच एवं सत्यापन की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। जारी निर्देशों के अनुसार चेकिंग की तिथि 15 फरवरी 2026, जांच की तिथि 15 अप्रैल 2026 तथा सत्यापन की अंतिम तिथि पांच जून 2026 निर्धारित की गई है। बताया कि जनप...