रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। इस्लामिया स्कूल काजीबाग में वक्फ बोर्ड से गठित समिति के सचिव ने चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला काजीबाग निवासी अली अनवर ने बताया कि वह इस्लामिया स्कूल काजीबाग वक्फ बोर्ड से गठित समिति का सचिव है। बीते 20 सितंबर की दोपहर महेशपुरा क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक रोहित शर्मा के साथ इस्लामिया स्कूल काजीबाग का चार्ज हस्तांतरण करने स्कूल आए थे। इस दौरान कार्यरत समिति के अध्यक्ष राशिद अली निवासी काजीबाग से चार्ज हस्तांतरण को लेकर वार्ता चल रही थी। इसी बीच मोहल्ला काजीबाग निवासी फईम वहां आ गया उसने कहा काजीबाग मस्जिद की कमेटी की जो शिकायत की है, वह वापस ले लो। बाद में बात करने पर फईम अहमद, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद कासिम व मोहम्मद इस्माइल निवासीग...