रांची, जून 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अंजुमन बचाओ मोर्चा ने वक्फ बोर्ड से अंजुमन इस्लामिया को टेकओवर लेकर समय पर चुनाव कराने की मांग की है। इसको लेकर सोमवार को मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल वक्फ बोर्ड के सदस्य मो फैजी और एके रशीदी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड के अध्यक्ष के नाम उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने सदस्यों को बताया कि अंजुमन इस्लामिया रांची की वर्तमान कमेटी अंजुमन के बायलॉज और वक्फ बोर्ड के नियमों की अनदेखी कर रही है। इस कमेटी ने तीन वर्षों में एक भी आमसभा नहीं की और ना ही आय-व्यय संबधी कोई रिपोर्ट पेश की। प्रतिनिधिमंडल ने वक्फ बोर्ड से मामले में दखल देते हुए अंजुमन इस्लामिया को टेकओवर कर चुनाव कराने का आग्रह किया है। अंजुमन इस्लामिया में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हुए उन्हें मतदान का अधिकार प्रदान करने की बात...