लखनऊ, अगस्त 28 -- काकोरी के डिघिया में गुरुवार को जमीन करने वकील की वेशभूषा में 50 से अधिक लोगों ने पहुंचकर हंगामा काटा। आरोपियों ने जमीन पर ट्रैक्टर चलवा दिया। किसान के विरोध पर हवाई फायरिंग भी की। हंगामे की सूचना पर काकोरी और दुबग्गा पुलिस मौक पर पहुंची। किसान पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई के बजाए उन्हें वीडियो बनाने की सलाह देकर वहां से हटा दिया। डिघिया गांव निवासी विपिन यादव के मुताबिक गांव में ही उनकी करीब चार बीघा जमीन है। विपिन का आरोप है कि जमीन पर 50 वर्ष से उनके परिवार का कब्जा है। कुछ वर्ष पहले इसी जमीन की रजिस्ट्री अब्दुल फरीद व सुनील सिंह ने भी करा ली। जिसको लेकर विवाद चल रहा है। जमीन के मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों के मध्य सरोजनी नगर तहसील में मुकदमा भी चल रहा है। विपिन के मुताबिक गुरुवार को इसी जमीन क...