अंबेडकर नगर, जून 6 -- दुलहूपुर। जलालपुर बार एसोसिएशन ने वाराणसी जनपद के पिंडरा तहसील के बार एसोसिएशन के समर्थन में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में वाराणसी जनपद के पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं के रखे गए मांग न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम, न्यायालय में रिक्त राजस्व न्यायाधीश अधिकारियों की पूर्ति किए जाने, न्यायालय में व्याप्त अनियमिताओं को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान मंत्री जगदीश चंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, सुनील सिंह, गिरिजेश श्रीवास्तव, राजपति सिंह, रामचंद्र दुबे, सत्य प्रकाश मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...