गंगापार, जुलाई 9 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को एसडीएम कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अधिवक्ता का मोबाइल उसके जेब से निकालकर भागने का प्रयास किया। कोर्ट से भाग रहे चोर को वकीलों ने दौड़ाकर गेट के पास पकड़ा। मौके पर मौजूद वकीलों ने चोर को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिवक्ता आनंद सिंह ने बारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह एसडीएम कोर्ट में अपने मुवक्किल की पैरवी के लिए गए थे। भीड़ में एक व्यक्ति ने उनकी जेब से मोबाइल निकालकर भागने का प्रयास किया। बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी कोर्ट से ही एक अधिवक्ता का मोबाइल फोन गायब हो गया था। लगातार कोर्ट में दूसरी बार घटना होने से अधिवक्ताओं में नाराजगी है। अधिवक्ता ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...