देहरादून, दिसम्बर 22 -- देहरादून। चैंबर निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से घंटाघर कूच शुरू किया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता तिरंगा लेकर घंटाघर कूच करने पहुंचे। अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी लंबित मांगों पर लगातार आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन मांगों पर कोई लिखित आश्वासन अभी तक नहीं मिला है और मांगे पूरी नहीं की गई है। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं में आक्रोश बना है। अधिवक्ताओं ने आज कचहरी में कार्य भी ठप रखा है। जिसके चलते कोई कार्य नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...