गोंडा, जनवरी 20 -- गोण्डा। मंगलवार को बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य के लिए वकीलों ने मतदान किया। मतदान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चला। जिसको लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। चुनाव के दौरान कचेहरी परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। सुबह दस बजे से ही सिविल कोर्ट में बने मतदान केंद्र पर वकीलों की लंबी लाइन लगी रही। मतदान स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम रहा। मतदान के लिए कुल बाइस बूथ बनाये गये थे। चुनाव में कुल 2397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इक्कीस जनवरी को भी मतदान होगा। चुनाव के कारण दो दिन सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अवकाश पर रहेंगे।...