चंदौली, सितम्बर 20 -- चंदौली। सदर कोतवाली के सिरसी गांव में अधिवक्ता कमला यादव की गोली मारकर हुई हत्या से नाराज वकीलों ने शुक्रवार को विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय जा रहे डीएम चंद्रमोहन गर्ग के वाहन को सदर कचहरी के पास रास्ते में ही रोककर विरोध प्रकट किया। वहीं मृतक अधिवक्ता कमला यादव के भाई रिटार्यड दरोगा से चल रहे जमीन विवाद का निस्तारण एसडीएम कोर्ट से नहीं होने का मुद्दा उठाया। साथ ही शीघ्र जमीन विवाद का निस्तारण कराने की मांग किया। चेताया कि यदि जमीन विवाद का निस्तारण नहीं हुआ तो अधिवक्ता आंदोलन को विवश होंगे। विरोध के क्रम में भारी संख्या में अधिवक्ता एसपी कार्यालय पहुंचकर हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग किया। कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी अधिवक्ता कमला यादव को उनके सगे भाई सेवानिवृत दरोगा दंगला यादव ने ...