प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कलक्ट्रेट और जिला कचहरी के आसपास सड़क किनारे बनाए गए अधिवक्ताओं के 150 चैंबर बुधवार भोर में जेसीबी से तोड़ दिए गए। प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम भारे में चार बजे पहुंची और चैंबरों को जेसीबी से तोड़ना शुरू किया। डेढ़ घंटे तक चले अभियान में चैंबरों के साथ आधा दर्जन गुमटियां भी ढहा दी गईं। कार्रवाई के विरोध में ईंट-पत्थर भी चले, जिसमें नगर निगम के वाहनों के शीशे टूटे। कटरा स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय में भी तोड़फोड़ हुई। कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने कचहरी के सामने चक्काजाम किया। क्षेत्र में तनाव के चलते कलक्ट्रेट का भी काम पूरे दिन प्रभावित रहा। किसी भी हालात से निपटने के लिए नगर निगम में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। गौरतलब है कि नगर निगम ने पिछले सप्ताह कचहर...