नोएडा, जून 10 -- फॉलोअप ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को वकीलों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कोर्ट परिसर में अधिवक्ता चौक पर सोमवार की दोपहर एक बैठक चल रही थी। इस दौरान वकीलों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई। एक पक्ष के एडवोकेट संदीप भाटी की शिकायत पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी, केके भाटी, कृष्ण भाटी, विशाल नागर समेत 25 अन्य लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के कृष्ण भाटी एडवोकेट की शिकायत पर संदीप भाटी एडवोकेट और अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आवश्य...