नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वकालत सिर्फ पेशा नहीं, समाज सेवा का माध्यम है। जिसमें सत्य, ईमानदारी और जनसेवा का भाव सबसे जरूरी है। यह बातें दिल्ली विधानसभा के सचिव रंजीत सिंह ने कहीं। वह जूही अरोड़ा और एसोसिएट्स विधिक चेंबर के 16वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे थे। उन्होंने कहा कि विधिक चेंबर न केवल कानूनी सेवा देते हैं, बल्कि युवा वकीलों के लिए आदर्श भी स्थापित करते हैं। अधिवक्ता जूही अरोड़ा ने कहा कि उनका उद्देश्य ऐसा विधिक मंच विकसित करना है जो न्याय, सेवा और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर आधारित हो। उनका प्रयास रहेगा कि प्रत्येक व्यक्ति को न्याय तक आसान पहुंच मिले और युवा वकीलों को मार्गदर्शन मिलता रहे। इस मौके पर विधिक जगत से जुड़े अधिवक्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...