चंदौली, सितम्बर 8 -- नौगढ़। वकालतनामा पर अधिवक्ता का पंजीकरण एवं सीओपी नंबर लिखा जाना अनिवार्य है। इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। एडीएम राजेश कुमार ने सिविल एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंत्री को सचिव विधिक परिषद के पत्र की छायाप्रति के साथ आदेश भेजकर अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बीते 28 अगस्त को अधिवक्ता कमला सिंह यादव ने उपजिलाधिकारी विकास मित्तल को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि तहसील नौगढ़ में कई अधिवक्ता बिना सीओपी परीक्षा उत्तीर्ण किए ही न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं बगैर पंजीकृत बार एसोसिएशन का गठन करके फर्जी लेटर पैड छपवा लिया गया है। इसका वर्षो से दुरूपयोग कर आएदिन प्रस्ताव बनाकर हड़ताल किया जाता है। इससे न्यायकि कार्य प्रभावित होता है। इसपर उपजिलाधिकारी विकास म...