जहानाबाद, सितम्बर 19 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के वंशी थाना के नए भवन के पास शुक्रवार को एक अधेड़ का अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। अज्ञात को मिलने की सूचना के बाद वंशी थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। अज्ञात शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करते हुए उचित पहचान के लिए 72 घंटा सुरक्षित रखा गया है। वंशी थाना अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव अज्ञात है। शव को पोस्टमार्टम कराते हुए शव को फ्रीजर में 72 घंटा सुरक्षित रखा गया है। इसके साथ ही मृतक के फोटो को सोशल मीडिया एवं अगल-बगल के थाने पर शेयर किया गया है। इस मामले में यूड़ी केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...