बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूँ। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शैलेन्द्र मिश्र 'देव' के आवास पर काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि महेश मित्र ने की और मुख्य अतिथि डॉ. उमाशंकर राही रहे। गोष्ठी का संचालन सुनील शर्मा 'समर्थ' ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और राजवीर सिंह 'तरंग' की वंदना से हुआ। गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का अलख जगाया। शैलेन्द्र देव और अरविंद धवल ने गीत को देश का 'पुनीत प्राण' बताया। डॉ. उमाशंकर राही ने वतन की शान बनकर जीने का आह्वान किया। सुरेन्द्र नाज़, अचिन मासूम और सुनील समर्थ ने भी ओजपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं। वक्ताओं में उमेश शास्त्री और रविंद मोहन सक्सेना ने वंदे मातरम को 'भारतीय आत्मा का गीत...