देहरादून, नवम्बर 7 -- पौड़ी। शुक्रवार को पौड़ी में वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे होने पर स्मरणोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन उल्लासपूर्वक किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने साल भर चलने वाले वन्दे मातरम् स्मरणोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके बाद जिले में एक साथ "वन्दे मातरम्" का सामूहिक गायन हुआ। जिला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि "वन्दे मातरम्" केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। इस गीत ने देशवासियों में स्वाभिमान और राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाया, जो आज भी हमें एक सूत्र में बांधती है। डीएम ने सभी नागरिकों से इस स्मरणोत्सव को राष्ट्रभक्ति और गर्व के उत्सव के रूप में मनाने की अपील भी की और कहा कि "वन्दे मातरम्" राष्ट्र के प्रति...