रामपुर, नवम्बर 15 -- राजकीय महाविद्यालय रजानगर में शुक्रवार को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभक्ति आधारित काव्य-पाठ शीर्षक से भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ को सार्थक बनाना और विद्यार्थियों में देशभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना का संचार करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर.एस. गिरी ने दीप प्रज्वलन कर किया। सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन ने परिसर को देशभक्ति के उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. गिरी ने वंदे मातरम् की ऐतिहासिक भूमिका, स्वतंत्रता आंदोलन में उसके महत्व और युवाओं में राष्ट्रभावना के संवर्धन की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संयो...