नई दिल्ली, जनवरी 13 -- रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आरएसी या आंशिक रूप से कंफर्म टिकटों का कोई प्रावधान नहीं होगा। वंदे भारत के पहले स्लीपर ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 जनवरी को गुवाहाटी-कोलकाता मार्ग पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना है। बोर्ड ने कहा कि इस ट्रेन के लिए केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा है कि समय-समय पर जारी मौजूदा निर्देशों के अनुसार केवल महिला आरक्षण, दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण, वरिष्ठ नागरिक आरक्षण और ड्यूटी पास आरक्षण ही लागू होगा। इस ट्रेन में कोई अन्य आरक्षण कोटा लागू नहीं होगा। बर्थ आवंटन के संदर्भ में कहा है कि यदि कोई यात्री ऐसे बच्चे के साथ यात्रा कर रहा है जिसके लिए अलग बर्थ की आवश्यकता नहीं है, तो सिस्टम उपलब्धता के आधार पर नीचे की ...