झांसी, जनवरी 14 -- फोटो नंबर 13 भेल के अधिकारी हरी झंडी दिखाते हुए। झांसी,संवाददाता भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने रेल परिवहन क्षेत्र के लिए अपनी ''मेक इन इंडिया'' पहल के अंतर्गत एक प्रमुख उपलब्धि हासिल कर ली। इसके अंतर्गत टीआरएसएल के साथ बीएचईएल के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा निष्पादित की जा रही प्रतिष्ठित वंदे भारत सेमी-हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन परियोजना के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है । आज बीएचईएल की झांसी इकाई में एक फ्लैग-ऑफ समारोह आयोजित किया गया। निदेशक (औद्योगिक प्रणाली और उत्पाद) बानी वर्मा, , निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) एस एम रामनाथन, , बीएचईएल ने वर्चुअल माध्यम से और झांसी इकाई के कार्यपालक निदेशक रिज़वान फैसल सिद्दीक़ी ने प्रत्यक्ष्य रूप से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत स्लीप...