पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया। पूर्णिया जिलेवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूर्णिया से पटना तक सीधी ट्रेन सेवा अब पूरी होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इस निर्णय से पूर्णिया और आसपास के जिलों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बिहार भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक और कोसी-सीमांचल के प्रसिद्ध सर्जन डा. संजीव कुमार ने इस स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने बताया कि अब लोगों को पटना जाने के लिए लंबी यात्रा या बस सेवाओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से यात्रा न केवल तेज और आरामदायक होगी, बल्कि समय की भी बड़ी बचत होगी। डा. संजीव ने कहा...