समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- समस्तीपुर। नए साल से बिहार से चलने वाली वन्दे भारत व राजधानी एक्सप्रेस में फेमस क्षेत्रीय व्यंजन यात्रियों की थाली में परोसे जाएंगे। यात्रियों की थाली में मोतिहारी का फेमस चंपारण चिकन (मुर्ग) और चंपारण पनीर होगा। वहीं यात्रा के दौरान नाश्ते में सत्तू पराठा और दही खाने के लिए मिलेगा। सफर के दौरान यात्री अपने राज्य के इन पारंपरिक, लोकप्रिय और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। सहरसा होकर जोगबनी से दानापुर जाने और आने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस में भी इसका स्वाद यात्री ले सकेंगे। अगले माह जनवरी से बिहार से देश के विभिन्न जगहों के लिए चलने वाली वन्दे भारत और राजधानी एक्सप्रेस में क्षेत्रीय व्यंजन परोसने की तैयारी आईआरसीटीसी ने लगभग पूरी कर ली है। इस बाबत आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि बिहार ...