नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को रेलवे भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हुए। मीटिंग में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और टिकट बुकिंग सिस्टम में सुधार पर जोर दिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वंदे भारत ट्रेनों में क्षेत्रीय स्थानीय व्यंजन परोसे जाएं, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान उस इलाके की संस्कृति और स्वाद का अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सुविधा यात्रियों के सफर को काफी बेहतर बनाएगी और भविष्य में इसे सभी ट्रेनों में विस्तारित किया जाएगा। यह भी पढ़ें- वायु सेना का रिटायर्ड जवान गिरफ्तार, पाकिस्तान को लीक कर रहा था खुफिया जानकारी मीटिंग में फर्जी पहचान से ट्रेन टिकट बुकिंग पर भारतीय रेलवे की क...