नई दिल्ली, अगस्त 27 -- वंदे भारत अब मेरठ से वाराणसी तक चलेगी। बुधवार को ट्रेन का पहला फेरा मेरठ से शुरू होगा और पुराने रूट लखनऊ से होकर आगे अयोध्या धाम और वाराणसी तक चलेगी। वापसी में ट्रेन वाराणसी से सुबह चलेगी। मेरठ से वाराणसी तक यात्रियों को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस विस्तार मिला है। बुधवार(आज) से वंदे भारत अब लखनऊ से अयोध्या धाम व वाराणसी तक चलेगी। अब इस ट्रेन से यात्री सुविधाजनक अयोध्या में राममंदिर और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। मेरठ से यह यात्रा 12 घंटे की होगी और मुरादाबाद से अयोध्या 7 घंटे 13 मिनट व वाराणसी तक 9.45 घंटे में सफर तय करेंगे। मेरठ से मुरादाबाद होकर वाराणसी तक पहली कनेक्टिंग ट्रेन होगी। रेलवे का मानना है कि सेमी हाईस्पीड ट्रेन को विस्तार मिलने से राजस्व मिलने के आसार हैं। अभी मेरठ से लखनऊ...