धनबाद, जनवरी 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे से जुड़ी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक गुरुवार को पटना में हुई। बैठक में छह सदस्यों के अलावा एक विधायक और 38 सदस्यों ने हिस्सा लिया। धनबाद से बैठक में हिस्सा लेने गए पिंटू सिंह ने धनबाद होकर चल रही हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस को गया के बदले पटना तक चलाने की मांग की। पिंटू सिंह ने खाली-खाली दौड़ रही वंदे भारत की स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि यदि इस ट्रेन को पटना तक चलाया जाए तो इससे आम आदमी सहित रेल कर्मचारियों के लिए भी हाजीपुर जोनल मुख्यालय जाने में सहूलियत होगी। पिंटू सिंह ने गया से चलने वाली महाबोधी को धनबाद से चलाने, धनबाद के अलावा गोमो व कतरास स्टेशन की साफ-सफाई बढ़ाने आदि की मांग की। इसी तरह सदस्य चंद्रशेखर आजाद ने धनबाद से बेंगलुर...