हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 23 -- दुर्गा पूजा, दिपावली और छठ जैसे पर्व में विशेष रूप से बिहार आने वाले लोगों के लिए रेलवे ने राउंड ट्रिप स्कीम की शुरुआत की है। इसके तहत ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी गई है। त्योहारों पर घर आने और वापस काम पर जाने वाले लोगों के लिए यह योजना है। इसके तहत त्योहार में ट्रेन का राउंड टिकट लेने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह योजना सभी स्पेशल और नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगी। मगर, वंदे भारत, दुरंतो और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों यह छूट नहीं दी जाएगी। इस योजना के तहत दानापुर मंडल में आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी गई है। योजना का लाभ पटना से चलने वाली संघमित्रा, पटना-कोटा, पाटलिपुत्र एलटीटी (मुंबई), श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में भी नहीं मिलेगा। इनके अलावा अन्य ए...