लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- सीजीएनपीजी कॉलेज के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. गौरव अवस्थी ने वंदे मातरम् गीत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बंगाल विभाजन के समय लगभग एक लाख लोगों द्वारा एक स्वर में इस गीत का सामूहिक गायन भारतीय एकता का अद्भुत उदाहरण था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...