धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोल इंडिया ने रेनबो चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के साथ बच्चों में अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए एमओयू किया है। वंचित बच्चों में अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए कोल इंडिया धन मुहैया कराएगी। कोल इंडिया अपनी थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के माध्यम से, कोल इंडिया जीवन रक्षक बीएमटी प्रक्रियाओं के लिए प्रति बच्चे 10 लाख रुपये तक की राशि प्रदान करती है। जिससे पूरे भारत में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा सहायता को मजबूती मिलती है। इसी योजना के तहत एमओयू करके कोल इंडिया ने रेनबो चिल्ड्रन्स फाउंडेशन को योजना से जोड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...