आरा, दिसम्बर 30 -- अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में कई निर्णय अनुमंडल में 27 हजार कार्डधारियों को दिया जायेगा नोटिस पीरो, संवाद सूत्र। अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में वंचित जरूरतमंदों का राशन कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए उनसे आवेदन लिये जायेंगे। संचालन एमओ अंशु दीपक ने किया । बैठक में शामिल सदस्यों को बताया गया कि दिसंबर महीने का खाद्यान्न वितरण चल रहा है। ज्यादातर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर खाद्यान्न पहुंच गया है। संबंधित उपभोक्ताओं को सूचना दी जा सकती है कि अपना खाद्यान्न डीलर के यहां से उठा लें। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई कि जो भी पात्र व्यक्ति बचे हैं और उनका राशन कार्ड नही बना है, वे आवेदन कर सकेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया क...