पटना, अक्टूबर 4 -- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान समारोह शनिवार को दारोगा राय पथ स्थित श्रीकृष्ण चेतना परिषद हॉल में हुआ। शुभारंभ यूपी के पूर्व राज्य मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविन्द राजभर ने किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शशि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. अरविन्द राजभर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे। इस बार पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि युवा शक्ति को आगे आना होगा, तभी जाकर बिहार आगे बढ़ेगा। मंच का संचालन पार्टी के प्रमुख महासचिव कुमार संतोष श्रीवास्तव और संजय कुशवाहा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...