मुंगेर, दिसम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को प्रखंड के बैजलपुर पंचायत के लड़ुई गांव में सेवा भारत की ओर से लेंसकार्ट फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गांव की महिला, पुरुष एवं बच्चों सहित कुल लगभग 250 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई। शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा जांच किए गए व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई। जिसमें कई लोगों में दृष्टि दोष पाया गया। जांच के उपरांत जरूरतमंद लाभार्थियों को लेंसकार्ट फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। नेत्र जांच शिविर का आयोजन दृष्टि दीदी गीता बहन के नेतृत्व में किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी लाभ मिलता है। शिविर को ...