समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- मोरवा। लड़ुआ पंचायत एवं इसके आसपास के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के खुल जाने से लोगों को कई के लाभ मिलेंगे। आने वाले समय में इसका विस्तृत भवन बनेगा और कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। यह बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हरिशंकर प्रसाद ने कहीं। मंगलवार को पंचायत में नवसृजित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि काफी दिनों से अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को लेकर मांग उठाई जा रही थी। विभाग के द्वारा अब इस पंचायत में इसे खोलने का निर्णय लिया गया है जिससे की लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इससे पहले मुखिया रानी कुमारी, चिकित्सा प्रभारी, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी अनिल कुमार, पूर्व मुखिया वरुण कुमार ...