बागपत, जनवरी 13 -- बड़ौत। सुल्तानपुर हटाना गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दियाजिसमें दो दारोगा समेत चार पुलिस वाले घायल हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस को कार से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया ,जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस ने छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए दो कारो को अपने कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर हटाना गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी अनूप कुमार, दारोगा राजकुमार, हैड कांस्टेबल अंकित व कवित कुमार मौके पर पहुंचे । इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हो रहा थी। लाठी-डंडों व बलकटी से एक-दूसरे को मारने पर हमला कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर माहौल श...