सराईकेला, जनवरी 13 -- राजनगर : हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच 220) के राजनगर स्थित विधुत सब स्टेशन के बगल में तेज रफ्तार लौह अयस्क लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा। जिसमें ट्रक के चालक बल बल बचे।घटना बीते रात्रि की बतायी जाती है।मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 55 बी 7329 लौह अयस्क लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। जैसे ही मुरुमडीह पार कर विधुत सब स्टेशन के पास पहुंचा तो किसी गाड़ी को ओवरटेक कर ही रहा था कि आगे गाड़ी आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे को बचाते बचाते पेड़ से टकराने वाला था कि गाड़ी सड़क पर पलट गया। गाड़ी पलटने से चालक को हल्की चोंटे लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...