बगहा, जनवरी 11 -- लौरिया, एक संवाददाता। खान निरीक्षक ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लौरिया थाना को सुपुर्द की हैं। ट्रॉली पर सफेद बालू लदा हुआ था। यह कार्रवाई शनिवार की देर शाम हुई है। खान निरिक्षक कोमल कुमारी को देखते ही ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।। ट्रैक्टर ट्रॉली पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं दर्ज है। बिना नंबर का ही गाड़ी है। इधर खान निरीक्षक कोमल कुमारी ने स्थानीय थाना में अज्ञात गाड़ी मालिक और गाड़ी पर एफआईआर दर्ज कराई है।खान निरिक्षक को बीते शनिवार को शाम में गुप्त जानकारी मिली थी की सिसवनिया पंचायत के बारवा काला के समीप नदी में अवैध खनन हो रहा है। सूचना पर नदी के पास पहुंची तो नदी से अवैध रूप से ट्रॉली पर सफेद बालू लोड कर ट्रैक्टर आ रहा था। खान निरिक्षक की गाड़ी देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली बिना र...