बगहा, जनवरी 13 -- बगहा। लौकरिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया में लेन-देन के विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। घटना में एक पीटीसी समेत नौ पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। उन्हें हरनाटाड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों में पीटीसी राकेश कुमार राणा को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना रविवार रात नौ बजे की बताई जा रही है। बाद में चार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। रामनगर एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने बताया कि रविवार की शाम सात बजे गोबरहिया में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने आपातकालीन सेवा 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना पर 112 के एसआई सूरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर थाने आने को कहा। टीम के लौटने के कुछ देर बाद फिर से फोन...