बाराबंकी, सितम्बर 12 -- सतरिख। विकास खंड हरख के अंतर्गत बासुखेड़ा गांव में किसानों की फसल पर सिंचाई संकट गहराता जा रहा है। गांव में लगा राजकीय नलकूप पिछले कई दिनों से लो वोल्टेज की समस्या के चलते ठप पड़ा है। जिसके कारण करीब 120 से 130 एकड़ भूमि पर लगी धान की फसल पर सूखे का खतरा मंडरा रहा है। जिससे परेशान होकर किसानों ने गुरुवार को ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन किया। किसान सूरज, अतुल, सुरेंद्र, अंकित, रामफेर, गुरुदर्शन, दीपू, शिवनंदन, गुल्ले, राम प्रकाश, शिवनंदन, राम लखन आदि का कहना है कि करीब 2 माह पहले नलकूप का मेन फ्यूज खराब हो गया था। उसके बाद अब लो वोल्टेज की समस्या किसानों पर भारी पड़ रही है। धान की फसल बारिश के सहारे हो रही है। नलकूल बंद होने से मजबूरी में किसान डेढ़ सौ से दो सौ रुपये प्रति घंटे की दर से निजी पंपों से पानी खरीदकर अपनी फसल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.