दरभंगा, अगस्त 21 -- दरभंगा। शहर से सटे दिलावरपुर मोहल्ले के लोगों को लंबे समय से लोडशेडिंग और लो वोल्टेज की समस्या से आखिरकार निजात मिल गई है। ओवरलोड की वजह से बार-बार फ्यूज उड़ने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की परेशानी अब खत्म हो चुकी है। बिजली विभाग ने मोहल्ले की समस्या को गंभीरता से लेते हुए यहां सौ केवी का एक अतिरिक्त नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है। इसके बाद से बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई है। इससे पूर्व केवल एक ट्रांसफॉर्मर लगे रहने से लोगों को लो वोल्टेज और लोडशेडिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने गत 27 जून को 'बोले दरभंगा पेज पर दिलावरपुर मोहल्ले के लोगों को बिजली संबंधी हो रही परेशानियों को विस्तार से प्रकाशित किया था। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया और तत्काल समाधान क...